>

Welcome Note स्वागत लेख

Welcome Note स्वागत लेख

दोस्तों webpandithindi की दुनिया में आपका स्वागत है। वेब पण्डित के माध्यम से मैं आपको पाण्डित्य के नए रूप से परिचित कराना चाहूँगा, आशा है...

शुक्रवार, 3 अगस्त 2018

पाण्डित्य और ज्योतिष क्या एक मिथक है? Punditya and astrology is a myth?

जैसा कि पिछले Welcome Note स्वागत लेख में मैंने चर्चा की कि किस तरह हम अपने लिए सर्व समर्थ मार्गदर्शक की खोज में लगे रहते हैं और सब कुछ उसी के ऊपर छोड़ देना चाहते हैं।
जी हाँ, मै उन सभी महानुभाव से पूछना चाहता हूँ कि क्यों लोग डरकर अनुष्ठान(Ritual) संपन्न करते हैं, क्यों अपने बच्चों की जन्मपत्री बदलकर विवाह का मिलान कराते हैं?क्यों सब कुछ ग्रहों पर छोड़ देते हैं।
आखिर ऐसा करते क्यों  हैं लोग?क्या वो अपने भविष्य को नही समझ पाते या अपने बच्चों से ऊब जाते हैं?
खासकर लड़कियों से और कुछ लोग तो लड़कों के मामले में भी धैर्य धारण नहीं कर सकते।
और इन्ही सब बातों का फायदा आजकल गुरु लोग उठाते हैं।चूँकि हमारा दिमाग दूसरे के विचारों से सम्प्रेषित होता है ( Our brain is communicated with the thoughts of others) अतः हमें अन्त तक पता नही चल पाता कि हमारी समस्या(Problem) क्या है?
और हमारी psychological dealing होने लगती है।
हमारा बहुत सारा धन और समय नष्ट हो जाता है, अन्त में हम अपने-आप को वहीं खड़ा पाते हैं जहाँ से हमने शुरू किया था।
आजकल पाण्डित्य और ज्योतिष की दुकानें जगह-जगह पर सजी हुई हैं।सब अपने अनुसार जातकों की समस्या का समाधान करते हैं, उनमें कुछ लोग मुफ्त के नाम पर कुछ धर्म के नाम पर तो कुछ लोक कल्याण के नाम पर समस्या समाधान करते हैं।
अब इनमें धर्म आदि के नाम पर या सशुल्क सेवा तक ठीक है ये लोग कुछ हदतक शास्त्रों के निर्देश का पालन करने की कोशिश करते हैं।लेकिन मुफ्त के नाम पर जो सेवा करते हैं वो तो और भी खतरनाक हैं क्योंकि वो तो पूरा विधान ही अपने अनुसार रचते हैं।इनकी कोई काट नही होती कारण इनकी सारी रचनाएं खुद इनकी ही होती हैं जो दूसरे के पास नहीं हो सकती।और ये सर्व समर्थ धीरे-धीरे अपने आप को ईश्वर के समकक्ष बैठा लेते हैं।
फिर ज्योतिष, कर्मकाण्ड, तन्त्र, मन्त्र, यन्त्र आदि सभी विधाएं इनकी मुट्ठी में होती हैं।जो इनके प्रभाव में आ जाता है, वो इनमें और ईश्वर में भेद नहीं समझता है अर्थात इन्ही को ईश्वर मानने लगता है।

बुधवार, 25 जुलाई 2018

27 जुलाई 2018 गुरु पूर्णिमा पर चन्द्र ग्रहण lunar eclipse

27 जुलाई 2018
गुरु पूर्णिमा पर रहेगा खग्रास चंद्रग्रहण
Guru Purnima will remain on Khagrassa lunar eclipse

27 july 2018 शुक्रवार  दोपहर 02:54 PM से  सूतक शुरू हो जाएगा।

अतः इस समय तक गुरु ,व्यास पूजन कर लें।मन्दिर के पट भी इस समय बन्द हो जाएंगे। गुरु भी ध्यान, जप, तप, साधना आदि में लीन हो जाएंगे।

ग्रहण उत्तराषाढ़ और श्रवण नक्षत्र तथा मकर राशि में होगा। यह  खग्रास चंद्रग्रहण  पूरे देश में दिखाई देगा।

चंद्रग्रहण शुरू होने के तीन प्रहर अर्थात 9 घंटे पहले ग्रहण का सूतक काल शुरू हो जाता है। यह दोपहर बाद से ग्रहण समाप्ति के बाद तक रहेगा।

 ग्रहण के दौरान प्रतिमा स्पर्श, पूजा पाठ के साथ भोजन और शयन करना वर्जित माना गया है।

●चंद्र ग्रहण और सूतक का समय●

चंद्र ग्रहण का समय: 27 जुलाई 2018 रात्रि 11.54.26 PM से 28 जुलाई रात्रि 03.48.59 AM* बजे तक.

चंद्रग्रहण की कुल अवधि: 03 घंटे 54 मिनट 33 सेकेंड

सूतक काल प्रारंभ: 27 जुलाई, शुक्रवार दोपहर *02.54.00PM* बजे

ग्रहण में क्या करें, क्या न करें?

● चन्द्रग्रहण और सूर्यग्रहण के समय संयम रखकर जप-ध्यान करने से कई गुना फल होता है।

●सूर्यग्रहण में ग्रहण चार प्रहर (12 घंटे) पूर्व और चन्द्र ग्रहण में तीन प्रहर (9) घंटे पूर्व भोजन नहीं करना चाहिए। बूढ़े, बालक और रोगी डेढ़ प्रहर (साढ़े चार घंटे) पूर्व तक खा सकते हैं।

● ग्रहण-वेध के पहले जिन पदार्थों में कुश या तुलसी की पत्तियाँ डाल दी जाती हैं, वे पदार्थ दूषित नहीं होते। पके हुए अन्न का त्याग करके उसे गाय, कुत्ते को डालकर नया भोजन बनाना चाहिए।

● ग्रहण वेध के प्रारम्भ में तिल या कुश मिश्रित जल का उपयोग भी अत्यावश्यक परिस्थिति में ही करना चाहिए और ग्रहण शुरू होने से अंत तक अन्न या जल नहीं लेना चाहिए।

● ग्रहण के स्पर्श के समय स्नान, मध्य के समय होम, देव-पूजन और श्राद्ध तथा अंत में सचैल (वस्त्रसहित) स्नान करना चाहिए। स्त्रियाँ सिर धोये बिना भी स्नान कर सकती हैं।

● ग्रहण पूरा होने पर सूर्य या चन्द्र, जिसका ग्रहण हो उसका जल में शुद्ध बिम्ब देखकर भोजन करना चाहिए।

● ग्रहणकाल में स्पर्श किये हुए वस्त्र आदि की शुद्धि हेतु बाद में उसे धो देना चाहिए तथा स्वयं भी वस्त्रसहित स्नान करना चाहिए।

● ग्रहण के समय गायों को घास, पक्षियों को अन्न, जरूरतमंदों को वस्त्रदान से अनेक गुना पुण्य प्राप्त होता है।

● ग्रहण के दिन पत्ते, तिनके, लकड़ी और फूल नहीं तोड़ने चाहिए। बाल तथा वस्त्र नहीं निचोड़ने चाहिए व दंतधावन नहीं करना चाहिए।

● ग्रहण के समय ताला खोलना, सोना, मल-मूत्र का त्याग, मैथुन और भोजन – ये सब कार्य वर्जित हैं।

● ग्रहण के समय कोई भी शुभ व नया कार्य शुरू नहीं करना चाहिए।

● गर्भवती महिला को ग्रहण के समय विशेष सावधान रहना चाहिए। तीन दिन या एक दिन उपवास करके स्नान दानादि का ग्रहण में महाफल है, किन्तु संतानयुक्त गृहस्थ को ग्रहण और संक्रान्ति के दिन उपवास नहीं करना चाहिए।

● भगवान वेदव्यासजी ने परम हितकारी वचन कहे हैं- सामान्य दिन से चन्द्रग्रहण में किया गया पुण्यकर्म (जप, ध्यान, दान आदि) एक लाख गुना और सूर्यग्रहण में दस लाख गुना फलदायी होता है। यदि गंगाजल पास में हो तो चन्द्रग्रहण में एक करोड़ गुना और सूर्यग्रहण में दस करोड़ गुना फलदायी होता है।

● ग्रहण के समय गुरुमंत्र, इष्टमंत्र अथवा भगवन्नाम-जप अवश्य करें, न करने से मंत्र को मलिनता प्राप्त होती है। ग्रहण के अवसर पर दूसरे का अन्न खाने से बारह वर्षों का एकत्र किया हुआ सब पुण्य नष्ट हो जाता है।

● भूकंप एवं ग्रहण के अवसर पर पृथ्वी को खोदना नहीं चाहिए।

Related Post-
27 जुलाई 2018 गुरु पूर्णिमा को पूर्ण चन्द्र ग्रहण

मंगलवार, 24 जुलाई 2018

Welcome Note स्वागत लेख

दोस्तों webpandithindi की दुनिया में आपका स्वागत है।

वेब पण्डित के माध्यम से मैं आपको पाण्डित्य के नए रूप से परिचित कराना चाहूँगा, आशा है आप सबका सहयोग और आशीर्वाद मिलता रहेगा,तथा आप अपने विचार और अनुभव के माध्यम से मेरा मार्गदर्शन(Guidance) करते रहेंगे।

webpandithindi के माध्यम से आपको एक ऐसे सलाहकार(counsaltent),प्रेरणाश्रोत(motivational),माध्यम से मिलाना चाह रहा हूँ, जिसकी हम हमेशा खोज करते रहते हैं।
कभी किसी ज्योतिषी(astrologer) के रूप में तो कभी किसी कर्मकाण्डी(karmakand),या ईश्वर के कृपापात्र किसी व्यक्ति(person) की,या किसी तांत्रिक(Tantrik) की जो चुटकी बजाते हमारी सभी समस्याओं का समाधान कर दें।जिसे हम अपना सबसे विश्वसनीय(Reliable) समझकर अपनी सारी बातें कह सकें।
परन्तु ऐसा नही होता है,हमे बहुत देर बाद में पता चलता है कि हम ठगे गए।हमारे साथ ऐसा क्यों हुआ हम समझ नही पाते और किसी से कह भी नही पाते।
आपका क्या विचार है?
क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है?
या आपने कभी समझने की कोशिश की?
या आप एक अन्ध-भक्त की तरह लगे हुए हैं?
आपको खुद पता नही है क्यों?
क्या कारण हो सकता है? कि समस्याएं (Issues) आपकी और आप खुद दूसरों के विचारों (Views of others) पर चल रहे हैं।

Related Post-

चित्त या मानसिक अवस्था के रूप


आपको आश्चर्य होगा लेकिन खुद अपने अनुभवों Experiences) के आधार पर मैं यह कह रहा हूँ।
आप माने या न माने लेकिन जीवन (life) में ज्यादातर (mostly) समस्याएं होती ही नही है, यह जीवन चक्र का अपना ढंग (method) होता है, जिसे हम अक्सर समस्या मान लेते हैं और गुरुवों के पास चक्कर काटने लगते हैं।

Related Post-
एक आस